Recharge, BillPay, UPI Money Transfer के लिए आज कल बहुत सारे Application आ गए हैं पर सभी ऐप ने CashBack बंद कर दिया है ऐसे में PayZapp एक बहुत ही अच्छा ऐप है क्योंकि इस ऐप जब भी Recharge, BillPay करते हैं तो हमें हर महीने कैशबैक मिल जाता है। आइये जानते हैं PayZapp क्या है? PayZapp से पैसे कैसे कैसे कमाए?
PayZapp क्या है?
PayZapp एक Mobile Application है जिससे हम Recharge, BillPay, UPI Money Transfer, Shopping कर सकते हैं । PayZapp एक online Virtual Card प्रदान करता है जिसका उपयोग कर कही भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
PayZapp Download कैसे करें
- Mobile में Play Store को Open करें
- Search Box में PayZapp Search करें
- PayZapp App पर click करें
- install पर Click करें
- install होने के बाद Open करें
PayZapp को Register कैसे करें
- PayZapp App को Open करें
- Register पर Click करें।
- Mobile Number और Referral Code डालकर Continue पर Click करें।
- Continue पर Click करते ही कुछ जानकारी भरना होगा जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, Date of Birth
- Name , Mobile Number, Email और Date of Birth डालें।
- Security Question Select करें और Security Pin डालकर Continue पर Click करें।
- Register Mobile Number पर प्राप्त OTP डालें और complete Registration पर Click करें।
- Registration होते ही आपका PayZapp App में आपका अकाउंट बन जायेगा।
PayZapp के Feature
- Recharge
- BillPay
- Flight Booking
- Flipkart Shopping
- Hotel Booking
- Bus Booking
- IRCTC Train Booking
- PayZapp Virtual Card
- Vouchers Order कर सकते हैं
- Refer and Earn Program
- BHIM UPI Money ट्रेन
PayZapp से पैसे कैसे कमाए
PayZapp से Recharge BillPay Shopping करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है। PayZapp में BillPay करने करने में 5% और Recharge में 10% कैशबैक मिलता है।इसके साथ साथ बहुत सारे offer आते है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
PayZapp Refer and Earn क्या है
PayZapp Refer and Earn के माध्यम से किसी यूजर को invite के माध्यम से PayZapp में जोड़ने में PayZapp आपको कुछ कैशबैक देता है। जब भी आप किसी को अपने Referal code या invite लिंक के द्वारा किसी को जोड़ते हैं तो 25 रूपये का कैशबैक मिलता है।
PayZapp से कितना पैसा कमा सकते हैं
PayZapp से आप रिचार्ज करके 50 रूपये,बिलपे करके 75 रूपये इसके साथ साथ टाटा स्काई वाटर बिल चुकाकर अधिक कैशबैक कमा सकते है PayZapp के माध्यम से flipkart के साथ अन्य transition जैसे Flight Booking
Flipkart Shopping, Hotel Booking, Bus Booking, IRCTC Train Booking, रेफेरल प्रोगाम है जिससे आप बहुत कैशबैक कमा सकते हैं।
PayZapp Virtual Card क्या है
PayZapp का Virtual Card अन्य Debit Card की तरह होता है जिसका उपयोग हम ऑनलाइन लेनदेन के लिए तो कर सकते हैं पर पैसे Withdrawal नहीं कर सकते हैं। इस कार्ड से हम ऑनलाइन शॉपिंग के बड़े Plateform जैसे Amazon, Flipkart ऐप से आसानी से लेनदेन कर सकते हैं।
ये भी जानें –
PayZapp से जुड़े कुछ सवाल जवाब
PayZapp किसके द्वारा बनाया गया है?
PayZapp को HDFC बैंक के द्वारा बनाया गया है।
क्या PayZapp ऐप का उपयोग करना सुरक्षित है?
जी हाँ, PayZapp एक बहित ही सुरक्षित एप्लीकेशन है क्योंकि इसको HDFC बैंक के द्वारा बनाया गया है।
PayZapp Customer Care Number क्या है?
18001029426
PayZapp से संपर्क कैसे करें?
PayZapp से आप ईमेल द्वारा [email protected] और 18001029426 नंबर पर कॉल द्वारा संपर्क कर सकते हैं।