PM Kisan सम्मान निधि योजना की आधार e KYC कैसे करें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाली किस्तों में लगभग सभी लोगों की 9 किस्तें तक आ चुकी है पर दसवीं के आने के लिए हमें e KYC कराने की जरूरत है इस केवाईसी कराने के बाद पीएम किसान के द्वारा आने वाले ₹2000 आपके अकाउंट में आएंगे।

सरकार में 9 किस्तों के बाद सभी किसानों के लिए e KYC कराना अनिवार्य कर दिया है E केवाईसी कराने के बाद ही किसानों को दसवीं के दी जाएगी आइए जानते हैं पीएम किसान केवाईसी कैसे करें?

Pm Kisan आधार e KYC 2021

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऐसे किसान को आधार ई केवाईसी कराना अनिवार्य है जो की Pm Kisan योजना का लाभ ले रहे हैं। बिना आधार KYC कराये आपकी Pm Kisan किश्त का पैसा नहीं आएगा इसलिए आधार केवाईसी करना जरूरी है।

ये भी जानें – MP Kisan App क्या है?

पीएम किसान की आधार e KYC कैसे करें?

pm kisan आधार e kyc
  • अपने मोबाइल के Browser में pmkisan.gov.in खोलें या Browser में PM Kisan सर्च करके वेबसाइट में जाये।
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद नीचे आये और e KYC के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब Screen में Aadhaar No वाले बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर डालें।
  • अब Image Text में बॉक्स के नीचे दी Image का कोड डालें और Search की Button पर क्लिक करें।
  • आपको स्क्रीन में आपके आधार नंबर के सामने मोबाइल नंबर का बॉक्स नजर आएगा।
  •  मोबाइल नंबर के बॉक्स पर वह मोबाइल नंबर डालें (आपके आधार कार्ड से लिंक Mobile number) और GET OTP के Button पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नबंर में प्राप्त हुए OTP को डालें और Submit for Auth पर Click करें।
  • Submit for Auth पर क्लिक करते ही आपकी PM Kisan सम्मान निधि योजना की आधार e KYC हो जाएगी।
pm kisan aadhaar number डालें
मोबाइल नंबर भरें otp प्राप्त करें
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल में प्राप्त otp डालें

Pm Kisan आधार e KYC क्यों महत्वपूर्ण है?

पीएम किसान सम्मान निधि में e KYC इसलिए जरूरी है क्योंकि सरकार चाहती है की किसान इसका सही तरीके से लाभ ले सकें और जिन किसानों ने फेक या गलत रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है उनको इस योजना के बाहर किया जा सके। सरकार सिर्फ उन्हीं लोगों को इस योजना का लाभ देगी जो कि इस योजना के अंतर्गत आते हैं इसलिए आधार ई केवाईसी (Pm Kisan आधार e KYC 2021) को अनिवार्य कर दिया गया है।

Pm Kisan आधार e KYC के लिए जरुरी दस्तावेज

Pm Kisan आधार e KYC के लिए किसान का आधार नंबर होना जरूरी है और उस आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने पर आप मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपनी e KYC करा सकते हैं।

Pm Kisan आधार e KYC से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Pm Kisan आधार e KYC नहीं करने पर क्या होगा?

Pm Kisan आधार e KYC नहीं करने पर हमारे अकाउंट में आने वाली राशि बंद हो जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार कितने पैसे देती है?

सरकार साल में ₹6000 देती है जिसे ₹2000 की तीन किस्तों में दिया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू हुई?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 01 दिसंबर 2018 में शुरू थी।

Leave a Comment