Yono App SBI (State Bank of India) के द्वारा जारी किया गया Application है SBI के इस ऐप की मदद से आप बैंकिंग से जुड़े सारे काम कर सकते हैं इसलिए SBI ने इसका नाम YONO रखा है वैसे तो बैंक के सारे काम बैंक में जाकर हो जाते हैं पर आज की Busy Life में हम इतना समय नहीं निकाल पाते हैं कि बैंकिंग से जुड़े हर काम के लिए बैंक ही जाये। इन सभी समस्या के समाधान के लिए एसबीआई ने योनो ऐप Lanuch किया है आइये जानते हैं Yono SBI App क्या है?
SBI YONO App क्या है?
Yono App SBI (State Bank of India) का Application है YONO SBI ऐसा ऐप है जिसमें बैंको से जुड़े लगभग सभी लेन-देन घर बैठे कर सकते हैं इसके साथ-साथ Cash Withdrawal, Fund Transfer करना, एटीएम कार्ड, चेक बुक के लिए apply करना, Digital Account Open करना आदि और भी बहुत सारे कार्य कर सकते हैं।
Yono का FullForm क्या है? Yono Full Form in Hindi
Yono App का Full Form You Only Need One(YONO) है। किसका अर्थ है आपको केवल एक की ही आवश्यकता है अर्थात इस ऐप के होते आपको किसी और ऐप की जरुरत नहीं है इस एप्लीकेशन में बैंक के सारे काम हो जाते हैं यहाँ तक कि भी बिना ATM के Cash Withdrawal से लेकर पैसे Transfer तक सभी काम इसी ऐप से कर सकते हैं।
SBI Yono App के सभी Features
Yono SBI एक ऐसा ऐप है जिससे घर बैठे मोबाइल से सारे काम हो जाते हैं बिना किसी परेशानी के आइये जानते है कि योनो ऐप से क्या क्या काम कर सकते हैं और इसकी विशेषताऐं
- बिना ATM (एटीएम) Cash Withdrawal
- बैंक बैलेंस चेक करना।
- Account Statement
- Fund Transfer
- UPI से पैसे Transfer
- Loan के लिए Apply
- चेकबुक Apply
- ATM (एटीएम) के लिए Apply करना।
- Insurance कर सकते हैं।
- Deposit कर सकते हैं।(FD & RD)
SBI Yono ऐप कैसे Download और install करें।
- Yono एसबीआई ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपको Play Store में जाना होगा।
- Play Store में Search करें YONO SBI
- Yono Sbi को install पर क्लिक करें।
- Install होने के बाद आप इसको use कर सकते हैं।
SBI Yono ऐप से बैलेंस कैसे चेक करें ?
YONO SBI App से Balance चेक करने के लिए YONO SBI ऐप Open करें और अपना YONO पिन डालें इसके बाद View Balance के Option पर Click करें आपका Account Balance Show होने लगेगा इस तरह से आप योनो ऐप से Balance चेक कर सकते हैं।
SBI Yono ऐप से Mini Statement कैसे चेक करें ?
YONO SBI App से Mini Statement चेक करने के लिए YONO SBI ऐप Open करें और अपना YONO पिन डालें इसके बाद Account के Option पर Click करें यहाँ आपका Balance दिखेगा और बैलेंस पर Click करने पर आपका Mini Statement Show होने लगेगा इस तरह से आप योनो ऐप से Mini Statement देख सकते हैं।
Yono SBI भीम UPI ID कैसे बनाए (How to Create UPI ID in Yono SBI Hindi)
- YONO SBI App लॉगिन करें।
- YONO Pay पर क्लिक करें।
- BHIM UPI पर Click करें और सभी Permission को Allow करें।
- Create / Retrieve UPI Profile पर Click करें।
- Next Step में उस SIM को Select करें जो आपके Account में Register हो।
- अब अपना Account Select करें और next पर क्लिक करें।
- यदि आप पहली बार UPI में रजिस्टर हो रहे हैं तो UPI Pin बनाये या पहले से UPI होने पर UPI Pin Enter करें।
- आप SBI Pay या YONO UPI में Scucessfully रजिस्टर हो जायेगे।
SBI YONO ऐप से पैसे कैसे Transfer करें?
Yono ऐप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको YONO Pay पर Click करें। यहाँ आपको तीन Option दिखेंगे Quick Transfer, Bank Account Transfer और BHIM UPI आप तीनो तरीको से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Quick Transfer से
- Quick Transfer पर क्लिक करें।
- SBI में ट्रांसफर के लिए SBI, other के लिए Other Bank और MMID के लिए MMID में Click करें।
- Name, Account Number, IFSC Code, MMID, Mobile Number डालकर Amount Next पर Click करें। (जो भी लागू हो)
- Details को Review करें और Next पर Click करें।
- Register Number में Received OTP Enter करें।
- Fund Transfer से
- बैंक Account Transfer पर Click करें।
- Pay a New Beneficiary पर क्लिक करें
- Next Step में आपको इंटरनेट बैंकिंग passward डालना होगा। और लॉगिन करना होगा।
- यह पर आपको pay to Account number पर क्लिक करना होगा।
- आपको इस step में अकाउंट Name, Account number, IFSC code or Transfer Limit dalna होगा।
- इसके बाद आपके पास OTP भेजा जायेगा OTP एंटर करने के बाद Successfully Registered का SMS आ जायेगा।
- Registration होने के बाद आप पैसे को transfer कर सकते हैं।
- YONO SBI BHIM UPI से
- BHIM UPI पर Click करें।
- UPI ID पर click करें।
- यहाँ आप UPI, Contact Number, Bank A/c में पैसे भेज सकते हैं।
- UPI से भेजने के लिए Pay New UPI ID पर Click करें।
- UPI ID डालें और Verify पर Click करें।
- यहाँ आपको Account Holder का नाम Show होगा और Amount डालना होगा।
- Amount डालें और नेस्ट पर Click करें।
- Details को Review करें और Pay पर Click करें।
- भीम UPI पिन डालें आपका पैसा Transfer हो जायेगा।
इसे भी पढ़े – Voter ID को Aadhaar Card से कैसे लिंक करें?
YONO SBI ऐप से जुड़े सवाल जवाव
YONO App का Full Form क्या है ?
You Only Need One
क्या YONO App से UPI द्वारा पैसे भेजे जा सकते हैं?
हाँ, YONO App से सभी UPI जैसे पैसे भेज सकते हैं।
YONO किस बैंक का ऐप है ?
Yono App SBI (State Bank of India) का ऐप है।
आपने बहुत ही अच्छी information दि है सर
Thanks you sir for information
This information is very useful for me.
आप ने Yono app के बारे में बहुत सटीक जानकारी दी है। दिल से धन्यवाद !
Bahut badhiya samjane ke op good 👍