यूपीआई पिन का उपयोग हम हर यूपीआई की ट्रांजैक्शन में करते हैं चाहे वह छोटी हो या बड़ी। जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग में पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है उसी प्रकार यूपीआई एप्स द्वारा पैसे भेजने के लिए यूपीआई पिन का इस्तेमाल किया जाता है।
बिना यूपीआई पिन के हम किसी को पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं इसलिए हमें यूपीआई पिन को याद रखने के साथ-साथ इसे सुरक्षित रखने की भी जरूरत होती है।आइए जानते हैं यूपीआई पिन क्या है और हम इसे कैसे बना सकते हैं?
UPI पिन क्या होता है?
यूपीआई पिन एक पासवर्ड होता है जिसका उपयोग हम यूपीआई ऐप में पैसों का लेन-देन करते समय होता है यह 4 या 6 अंकों का होता है UPI पिन को पहली बार तब बनाया जाता है जब हम यूपीआई ऐप में पहली बार किसी अकाउंट को लिंक करते हैं एक बार UPI पिन बन जाता है तो इसे कहीं भी उपयोग किया जा सकता है।
ये भी पढ़े – UPI क्या है?
यूपीआई पिन बनाने के लिए क्या जरूरी होता है
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड हो
- ATM Debit Card और ATM PIN
UPI पिन कैसे बनाये या Set करें
यूपीआई पिन को आप आसानी से बना सकते हैं जब भी आप किसी यूपीआई ऐप में पहली बार किसी बैंक अकाउंट को लिंक करते हैं तब ही हमें यूपीआई पिन बनाना होता है। एक बार यूपीआई पिन बन जाने के बाद जब हम किसी दूसरे यूपीआई ऐप में वही अकाउंट लिंक करते हैं तो हमें UPI पिन को बनाने की जरूरत नहीं होती है हम वही बना हुआ यूपीआई पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- UPI ऐप जैसे – गूगल Pay Phonepay, Amazon Pay को इंस्टॉल करें।
- install होने के बाद ऐप को रजिस्टर करें।
- रजिस्टर हो जाने के बाद Add अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब उस बैंक को चुने जिसमें आपका अकाउंट है।
- अब अपने अकाउंट पर क्लिक करें।
- अब आपको यूपीआई पिन Create करने के लिए Debit Card की डिटेल्स पूछी जाएगी।
- Debit Card के लास्ट के 6 अंक डालें।
- Debit Card की Expiry Date डालें और Next पर क्लिक करें
- अब आप से Debit Card का एटीएम पिन पूछा जाएगा तो Debit Card का एटीएम पिन डालें और Next पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे भरें।
- नीचे Create Pin में अपना यूपीआई पिन बनाए और Confirm करने के लिए वही पिन को दोबारा डालें फिर Next पर क्लिक करें।
- आपकी Details सही होने पर आपका बन जाएगा।
Note – रजिस्टर होने का तरीका हो सकता है पर इन बनाने का तरीका समान होता है।
UPI पिन कैसे बदलें या Change करें
- अपने UPI ऐप को ओपन करें।
- बैंक अकाउंट में जाये।
- अपने Linked Bank Account में क्लिक करें।
- Change UPI Pin पर क्लिक करें
- पिन भरने का ऑप्शन आएगा
- Enter Pin में अपना पुराना यूपीआई पिन डालें।
- Set UPI Pin में नया यूपीआई पिन बनाएं और नीचे दिए सही के आइकन पर क्लिक करें।
- Confirm UPI Pin में वही बनाया वाला पेन दोबारा डालें और सही के निशान पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही डिटेल सही होने पर आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा।
UPI पिन कैसे Reset करें
- अपने यूपी ऐप को ओपन करें
- बैंक अकाउंट में जाएं
- अपने Linked Bank Account में क्लिक करें।
- Reset UPI Pin पर क्लिक करें
- आपके अकाउंट में एटीएम Debit Card की डिटेल पूछी जाएगी
- Debit Card के लास्ट के 6 डालें।
- अब कार्ड की Expiry Date डालें और Proceed पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर प्राप्त OTP डालें।
- Set UPI Pin में नया यूपीआई पिन बनाएं और नीचे दिए सही के आइकन पर क्लिक करें।
- Confirm UPI Pin में वही बनाया वाला पेन दोबारा डालें और सही के निशान पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही डिटेल सही होने पर आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा।
यूपीआई पिन और पासवर्ड में अंतर
यूपीआई पिन का उपयोग हम सिर्फ यूपीआई एप में पैसों के लेनदेन के लिए करते हैं जो कि 4 या 6 अंक का होता है जबकि पासवर्ड का उपयोग किसी भी अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए होता है जिसका उपयोग हम कहीं भी कर सकते हैं जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग फेसबुक लॉगइन इस तरह पासवर्ड जितने भी अंक और अल्फाबेट्स का हो सकता है जबकि यूपीआई पिन सिर्फ 4 या 6 अंक का होता है
यूपीआई पिन और पासकोड में क्या अंतर है
PassCode को हम किसी भी ऐप को रजिस्टर करते समय बनाते हैं जिसका उपयोग हम उस एप्लीकेशन को लॉगइन करते समय करते हैं जबकि पिन का उपयोग यूपीआई एप में लेनदेन के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें –
यूपीआई पिन से जुड़े कुछ सवाल जवाब
क्या यूपीआई पिन का उपयोग हर जगह पर सकते हैं?
जब भी आप किसी अकाउंट को लिंक करते समय यूपीआई पिन बनाते हैं तो वह इस अकाउंट के लिए बन जाता है तो आप जब भी दूसरे यूपीआई एप में वही अकाउंट को लिंक करेंगे तो वही UPI पिन का यूज कर सकते हैं।
यूपीआई पिन कितने अंक का होता है?
यूपीआई पिन 6 अंक या 4 अंक का होता है कुछ बैंक में यह 6 अंक तो कुछ बैंक में 4 अंक का होता है।
उदाहरण –
एसबीआई बैंक में चयन का यूपीआई पिन होता है।
एचडीएफसी बैंक में 4 अंक का यूपीआई पिन होता है।
क्या बिना Debit Card के यूपीआई पिन बना सकते हैं?
Debit Card पर ही काम करता है इसलिए बिना Debit Card की डिटेल्स के हम यूपीआई नहीं बना सकते हैं।
क्या बिना यूपीआई पिन के पेमेंट कर सकते हैं
हाँ, बिना यूपीआई पिन के पेमेंट की जा सकती है पर इसके लिए हमें जिस बैंक का अकाउंट है उसका ही यूपीआई एप इस्तेमाल करना होता है।
बैंक और बैंक का यूपीआई एप होने पर PassCode से ही यूपीआई का लेनदेन कर सकते हैं।