WhatsApp से न सिर्फ हम Chat बल्कि WhatsApp से पैसे भी transfer भी कर सकते हैं इस Topic में हम आपको बताएंगे कि WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें। WhatsApp बहुत ही Popular Application है Chatting के लिए हम लोग इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो चलिए जानते हैं WhtsApp Pay के बारे में उससे पहले ये की WhatsApp क्या है ?
WhatsApp क्या है?
WhatsApp एक Social Chatting Application है इसका उपयोग हम फ़ोटो, वीडियो, Text messages को भेजने में करते हैं। WhatsApp में पहले सिर्फ Text Message को ही भेजने का option था पर समय के अनुसार व्हाट्सएप्प में बहुत से changes किये जिसमें WhatsApp Payment Option भी शामिल है हम WhatsApp Pay Option के माध्यम से अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
WhatsApp Pay को जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि UPI क्या है ?
UPI क्या है ?
UPI का full form Unified Payment Interface है यह NPCI द्वारा Handel किया जाता है UPI की शुरुआत 11th April 2016 को हुई थी। UPI सिर्फ India में ही चलता है। WhatsApp UPI Option के द्वारा हम अपने पैसे एक Account से दूसरे Account में Transfer कर सकते है वो भी Real Time पर मतलब मिनटों में आपके पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे।
WhatsApp Pay (UPI) Option क्या है?
WhatsApp से पैसे transfer करने के लिए हमें WhatsApp Pay अथवा WhatsApp UPI Option को Enable या Register करना होगा जब आप WhatsApp Pay को Register करने के लिए नीचे दिए Steps को Follow करे ताकि आप WhatsApp से पैसे Transfer कर सके।
इस Topic में हम WhatsApp क्या है, UPI क्या है और WhatsApp से पैसे कैसे Transfer कैसे करें के बारे में Details में जानेगे हिंदी में
WhatsApp UPI Register कैसे करें?
- सबसे पहले Google Play Store में जाकर WhatsApp install करना होगा।
- उसके बाद आपको WhatsApp की Setting में जाना होगा वहाँ पर Payment Option पर Click करे उसके बाद Accept and Contine पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद हमें अपनी SIM को Verify करना होगा। ध्यान रहे Verify करने के लिए आपको 1.5 रूपये SMS Charge लगेगा।
- Next Step में आप SIM को Select करे और पूरी Permission को Accept करें।
- उसके बाद आपको बहुत से बैंकों की लिस्ट आएगी उसमें से आप अपना बैंक select करें और Process होने दे । थोड़ी देर बाद आपका Account Add हो जाएगा।
WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें या भेजे
- आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उस friend के नाम पर click करें क्लिक करने के बाद आपका chat box open हो जाएगा आपको simply नीचे दिए गए Tab पर click करना होगा जिसमें पेमेंट का लोगो होगा (पेमेंट का लोगो आपको इमेज send के Option के पास मिल जाएगा )
- Payment के option पर Click करने के बाद आपको पैसे Enter करना होगा (Amount Add करना होगा)।
- बाद में आपको UPI पिन पूछा जाएगा । UPI Pin डालने के बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
WhatsApp और WhatsApp से पैसे कैसे ट्रांसफर करें इस बारे में Detail से जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और जुड़े रहे हमारे साथ HindiPitara.com
apne bahut hi achi jankari di hai Whatsapp se paise kaise kamaye thanks for sharing this information