MP Rojgar Panjiyan Kaise Kare? एमपी रोजगार पंजीयन कैसे करें ?

MP Rojgar Panjiyan आज के समय में मध्यप्रदेश के सभी गवर्नमेंट वेबसाइट में मांगा जाता है बिना एमपी रोजगार नंबर के हम MP के कोई भी फॉर्म नहीं भर सकते है इसलिए रोजगार पंजीयन रेजिस्ट्रेशन करना जरुरी होता है यदि आप मध्यप्रदेश के नहीं हैं और आप MP का फॉर्म डालना चाहते है तो आपको MP Rojgar Panjiyan करना होगा। आइये जानते है कि MP Rojgar Panjiyan Kaise Kare?

MP Rojgar Panjiyan Kya Hai ? / एमपी रोजगार पंजीयन क्या है ?

MP रोजगार पंजीयन का उद्देश्य ऐसे बेरोजगारों का पंजीयन करना है जो शिक्षित हैं और रोजगार का अवसर पाना चाहते है। इस Portal के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार Registration करके पंजीयन नंबर द्वारा खुद को Registerd करा सकते हैं। MP Rojgar पंजीकरण हुए लोगो का Portal द्वारा रोजगार मेला कराया जाता है जिससे रोजगार के अवसर मिल सकें।

MP रोजगार पोर्टल में Registration तीन साल के लिए Valid या मान्य होता है Registration हो जाने के बाद मध्यप्रदेश रोजगार को हर 3 साल में एक बार Renew करना बहुत जरुरी होता है। इसलिए रोजगार को Renew जरूर करें।

MP रोजगार पंजीयन के लिए जरुरी Documents या दस्तावेज

  • Mobile Number
  • Email Id
  • Address
  • Aadhaar Card
  • Education Documents की जानकारी (10th, 12th, Graduation, Post-Graduation, Diploma में से कोई भी Qualification भरें)

MP Rojgar Panjiyan Online Registration Kaise Kare?

MP Rojgar Panjiyan करने के लिए आपको Madhya Pradesh के रोजगार पोर्टल में जाकर Job Seeker के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल http://mprojgar.gov.in/ में जायें।
  • Registration करने के लिए Job Seeker में Register Now पर Click करें।
  • Click करने के बाद Job Seeker Registration फॉर्म भरें।
  • Job Seeker Registration में अपना नाम, मोबाइल नंबर, Email ID, Address, Aadhaar Card, और password बनाकर PROCEED में Click करें।
  • यहाँ आपको Education Details Enter का फॉर्म मिलेगा यहाँ अपनी Details भरें।
  • Details भरने के बाद आपको Rojgar Panjiyan नंबर मिल जायेगा।
  • Rojgar Panjiyan Print करें।
Rojgar Panjiyan Online Registration Kaise Kare

MP Rojgar Panjiyan काम में आता है ?

MP Rojgar Panjiyan सरकार के काम में आता है पंजीयन से मध्यप्रदेश सरकार को यह पता लग जाता है कि कितने शिक्षित लोग हैं जो की बेरोजगार है इसलिए जरुरी होता है एमपी रोजगार पंजीयन । जब हम किसी भी सरकारी फॉर्म को भरते हैं तो हमसे रोजगार पंजीयन लिया जाता है और जब नौकरी लग जाती है तो सरकार यह पता लगा लेती है कि कितने लोगों को रोजगार दिलाया और कितने मध्यप्रदेश में बेरोजगार बचे हैं।

रोजगार को Renew कैसे करें ?

मध्यप्रदेश रोजगार को हर 3 साल में एक बार Renew करना जरुरी होता है यह तीन साल तक के लिए Valid रहता है आइये जानते हैं MP Rojgar Renew kaise करें।

  • Rojgar Registration Print करने के लिए आपको MP Rojgar की वेबसाइट में जाए।
  • यहाँ पर Renew Registration पर click करें आपको एक Popup फॉर्म नजर आएगा।
  • आप फॉर्म में Registration Number भरे और Renew Registration पर click करें।
  • Renew Registration पर Click करते ही आपका Registration Renew हो जायेगा और Registration की Validity भी दिखने लगेगी।
रोजगार को Renew कैसे करें

MP Rojgar Registration Login कैसे करें ?

  • Rojgar लॉगिन करने के लिए आपको MP Rojgar की वेबसाइट में जाए।
  • Job Seeker Login में जाकर Login पर Click करें।
  • UserName और Passward डालें।
  • CAPTCHA को भरें और Login पर Click करें।
  • Login पर Click करते ही आपका MP Rojgar Login हो जायेगा।
MP Rojgar Registration Login कैसे करें

ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े –

MP Rojgar Registration Print या Download कैसे करें ?

  • Rojgar Registration Print करने के लिए आपको MP Rojgar की वेबसाइट में जाए।
  • यहाँ पर Print Registration पर click करें आपको एक Popup फॉर्म नजर आएगा।
  • आप फॉर्म में Registration Number भरे और Print Registration पर click करें।
  • यहाँ आपका MP Rojgar Registration ओपन हो जायेगा।
  • Rojgar Registration Download करने के लिए Download और Print करने के लिए Print पर क्लिक करें।

इस तरह से आप Rojgar Registration को Print और Download कर सकते हैं।

रोजगार Registration Print या Download कैसे करें ?

MP Rojgar Panjiyan कैसे पता करें? How to Forget MP Rojgar Registration?

  • MP Rojgar Panjiyan पता लगाने के लिए Know Your Registration पर Click करें।
  • Click करने के बाद आपको फॉर्म open होगा।
  • यहाँ अपनी Details जैसे Name भरकर Gender Select करें।
  • Aadhar Number, Date Of Birth, Email Id में से किसी एक को Select करें और भरें।
  • Next Step में CAPTCHA को भरें और Submit पर Click करें।
  • इसके बाद आपको Registration Number Show होने लगेगा।
MP Rojgar Panjiyan forget kaise kare

मध्यप्रदेश के सभी फॉर्म में MP Rojgar Panjiyan क्यों जरुरी है ?

मध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन एमपी के सभी vacancy के लिए जरुरी होता है बिना रोजगार रजिस्ट्रेशन के आप मध्यप्रदेश का कोई भी सरकारी फॉर्म को नहीं भर सकते है इसलिए MP Rojgar Panjiyan करना जरुरी है। मध्यप्रदेश सरकार रोजगार पंजीयन के द्वारा रोजगार मेला लगाकर बेरोजगार लोगो को दिलाता है।

MP Rojgar से Contact कैसे करें?

MP Rojgar से Contact करने या संपर्क करने के लिए आप Toll Free No 18005727751 पर कॉल या [email protected] पर E-mail कर सकते हैं।

MP Rojgar Registration से जुड़े कुछ प्रशन

MP Rojgar Panjiyan कितने साल में Renew करना होता है ?

तीन साल (3 Year)

MP Rojgar customer care number ?

18005727751

MP Rojgar Email आईडी क्या है ?

Leave a Comment