PhonePe Auto Top Up को कैसे सेट करें और DeActivate करें।

Auto Top Up क्या है?

ऑटो टॉप अप पेमेंट का एक ऐसा फीचर है जोकि स्वतः चुनी हुई राशि को आपके अकाउंट से काटता है Auto Top Up में जो भी राशि को चुनते हैं वह आपके चुने हुए समय पर उस राशि को ऑटोमेटिक ही आपके अकाउंट से काट लेता है।

यह UPI Autopay की तरह काम करता है एक बार Auto Top Up सेट करने के बाद राशि आपके Account से कटती रहती है आप इसको किसी भी समय बंद कर सकते हैं।

Phonepe से Auto Top Up कैसे सेट करें।

  • PhonePe को ओपन करें करें
  • Set Auto Top पर Click करें
  • Set Auto Top Up Now पर Click करें
  • Amount को चुनें जितने का Auto load करना चाहते हो।
  • आप 500, 1000 और 5000 रूपये का टॉप अप कर सकते हैं।
  • Top Up and Set Auto TopUp पर Click करें।
  • अपना UPI PIN डालें।
  • Transition Successfully होने के बाद आपका AUTO TOP UP सेट हो जाएगा।

फोन पर से ऑटो टॉप अप करने पर अकाउंट से आपका ₹1 कटेगा और ऑटो टॉप अप सेट हो जाएगा। आपका सेट हुआ ऑटो टॉप अप अमाउंट आपके अकाउंट से तभी डिटेक्ट होगा या कटेगा जब आपके वॉलेट की राशि ₹200 से कम होगी।

आपके टॉप अप करते समय यदि आपके फोन पर वॉलेट की राशि ₹200 से कम है तो Auto Top Up सेट करने के बाद एक या 2 दिन में आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।

PhonePe Auto Top Up को कैसे बंद करें

  • Auto Top Up remove करने के लिए PhonePe को ओपन करें करें।
  • My Money पर Click करें।
  • AutoPay पर Click करें।
  • PhonePe Wallet AutoTopUP पर Click करें।
  • अब आपको यहाँ आपकी AutoTopUp राशि दिखेगी ।
  • नीचे दिए Remove Auto Top Up पर Click करें।
  • Confirm पर Click करें।
  • कन्फर्म करते ही आपका Auto Top Up Cancel हो जाएगा।

ये भी जानें

PhonePe Auto Top Up के फायदे

  • ज्यादा से ज्यादा कैशबैक Earn कर सकते हैं।
  • पैसे वॉलेट में होने के कारण पेमेंट करने में कम समय लगेगा।
  • बार बार पैसों को वॉलेट में add करने से छुटकारा मिलेगा।
  • मर्चेंट पेमेंट कर सकते हैं।

PhonePe Auto Top Up के नुकसान

  • Wallet के पैसो को Transfer या भेज नहीं सकते हैं।
  • पैसो यूज़ सिर्फ फोनपे मर्चेंट और फोनपे QR Code में ही किया जा सकता है।
  • 500 से कम राशि को Auto Top Up में Add नहीं कर सकते हैं।

PhonePe Auto Top Up से जुड़े कुछ सवाल जवाब

PhonePe में कम से कम कितने रूपये का Auto Top Up होता है?

PhonePe में कम से कम 500 रूपये का Auto Top Up होता है।

PhonePe में कितने रूपये का Auto Top Up कर सकते हैं?

PhonePe में 500, 1000, 5000  रूपये का Auto Top Up कर सकते हैं?

PhonePe Auto Top Up क्या है?

PhonePe Auto Top Up PhonePe का एक ऐसा feature है जिससे फोनपे वॉलेट में राशि को Automatic ऐड कर सकते हैं। जब भी आपके वॉलेट बैलेंस 200 रूपये से कम होता है यह राशि हर महीने वॉलेट में ऐड हो जाएगी।

8 thoughts on “PhonePe Auto Top Up को कैसे सेट करें और DeActivate करें।”

  1. Hello,
    Good morning everybody.
    One mejor problam on phone pay.
    Suppose, I want to send Rs. 5000/- money on phone pay auto pay system of anyone person by per month.
    Than, this process can successfull.
    Please help me Anyone person.
    Mob.98285511**
    Thank you

    Reply

Leave a Comment